टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का शुमार दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में किया जाता है.
PIC: Instagramकोहली ने एक प्रोमोशनल चैट में अपने जीवन से जुड़ी कई चीजों का खुलासा किया है.
PIC: Instagramकोहली ने कहा कि उन्होंने अंजाने में मलेशिया दौरे में तला हुआ कीड़ा खा लिया था.
PIC: Instagramकोहली ने कहा कि उन्होंने कभी करेला नहीं खाया है और उन्हें इससे सख्त नफरत है.
PIC: Instagramबता दें कि कोहली पहले नॉन-वेज चाव से खाते थे लेकिन अब वह शाकाहारी हो चुके हैं.
VID: Instagramकोहली का चीट मील छोले-भटूरे है. दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान भी कोहली ने कुलचे छोले का स्वाद चखा था.
PIC: Twitterविराट कोहली को अगले दो टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है.
PIC: Instagram