भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है, इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
टीम इंडिया के फैन्स की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं, जो अब फॉर्म में वापस आ चुके हैं.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो वह डराने वाला है.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में 7 मैच में सिर्फ 330 रन बनाए हैं.
इस दौरान विराट कोहली का औसत सिर्फ 33 का रहा है और उनका हाई-स्कोर 107 का रहा है.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली ने 13 मैच में 1352 रन बनाए हैं.
भारत को विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं और टेस्ट मैच में 3 साल बाद शतक का इंतज़ार भी है.