'...तो क्रिकेट हो जाएगा बेमजा', कोहली-गंभीर की तकरार पर बोला दिग्गज

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

विराट कोहली और गौतम गंभीर में हुई जुबानी फाइट पर इंग्लैंड के दिग्गज स्प‍िनर रहे ग्रीम स्वान का बयान आया है.

स्वान ने कहा कि अगर मैदान में इस तरह का टकराव नहीं होगा तो क्रिकेट पूरी तरह नीरस हो जाएगा.

इंग्लैंड के पूर्व स्पि‍नर ने यह भी कहा कि गंभीर-कोहली में जो फाइट हुई, वह एशेज में हुई तकरार की तुलना में काफी कम है. 

स्वान बोले- ऑस्ट्र‍ेलिया और इंग्लैंड की सीरीज में इससे भी ज्यादा टकराव देखने को मिला था.

आईपीएल में 1 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुआ था.

इस मैच में RCB के विराट कोहली और LSG के नवीन-उल-हक के बीच खूब जुबानी लड़ाई हुई थी.

विराट और अफगानिस्तान के नवीन में मैदान पर तो तनातनी हुई ही, वहीं मैच के बाद दोनों एक दूसरे से भ‍िड़ गए.

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और नवीन-उल-हक में हाथ मिलाते हुए भी झड़प हुई. नवीन ने  कोहली का हाथ झिड़क दिया.

इसके बाद विवाद में लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर भी कूद पड़े, फिर तो माहौल और गर्म हो गया. 

बाद में विराट और गंभीर की 100 फीसदी और नवीन-उल-हक की 50 फीसदी मैच फीस कट गई थी.