भारत और अफगानिस्तान के बीच आज (11 अक्टूबर) को भिड़ंत होनी है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.
इस मैच में सबसे ज्यादा फैन्स की नजरें विराट कोहली और नवीन उल हक पर होंगी. ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में हुई भिड़ंत के बाद पहली बार आमने-सामने हैं.
1 मई 2023 को लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले के दौरान और बाद में इन दोनों में खूब तनातनी हुई थी.
इसके बाद कोहली और गौतम गंभीर के बीच भी बीच मैदान में खूब तू-तू, मैं-मैं हुई थी. बाद में तीनों की मैच फीस भी कटी थी.
बहरहाल, नवीन-उल-हक के आने से ही दिल्ली में होने वाले मैच में रोमांच लौटा है. वैसे विराट कोहली से दिल्लीवाले एक बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे.
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन ने भारत में इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास की घोषणा की है, वह दूसरे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे.
वहीं किंग कोहली का दिल्ली के होम ग्राउंड में वनडे रिकॉर्ड बहुत शानदार नहीं रहा है. उन्होंने यहां 7 मैचों में 44.40 के एवरेज से 222 रन (112 नॉट आउट भी शामिल) बनाए हैं.
भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे में 3 बार भिड़ंत हुई है, जहां भारत ने दो बार जीत दर्ज की है. एक मुकाबला टाई रहा है.
इसके इतर वर्ल्ड कप में दोनों ही टीम केवल एक बार 22 जून 2019 को साउथैम्पटन में एक दूसरे से भिड़ी थीं. जहां भारत मोहम्मद शमी की हैट्रिक की वजह से भारत 11 रनों से जीत पाया था.
टीम इंडिया ने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी. वहीं अब उसका अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा