वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार (11 अक्टूबर) को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ.
इस दिल्ली मैच में विराट कोहली और अफगानिस्तानी बॉलर नवीन उल हक के बीच अलग ही जंग देखने को मिली.
दरअसल, IPL 2023 में कोहली और नवीन के बीच मैदान पर झगड़ा देखने को मिला था, जो काफी वायरल हुआ था.
तब से सोशल मीडिया पर फैन्स नवीन को कोहली का दुश्मन कहने लगे हैं. साथ ही फैन्स नवीन के सामने कोहली-कोहली के नारे लगाते हैं.
ऐसे ही कई सारे वीडियो दिल्ली मैच से भी सामने आए. जहां बैटिंग करने आए नवीन के सामने दर्शकों ने कोहली-कोहली के नारे लगाए.
दर्शक जब नारे लगा रहे थे, तब फील्डिंग के दौरान कोहली के अलग ही एक्सप्रेशन देखने को मिले. इसका भी वीडियो वायरल हुआ.
बता दें कि IPL में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और नवीन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के लिए खेलते हैं.
जिस IPL मैच में कोहली-नवीन की लड़ाई हुई थी. उसी मुकाबले में पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर की भी कोहली से बहस हुई थी.