भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो रहा है.
9 फरवरी से दोनों टीमें भारत में आमने-सामने होंगी, इस सीरीज का हर किसी को इंतजार था.
भारत के पास विराट कोहली हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पास स्टीव स्मिथ हैं, दोनों ही फैब-4 का हिस्सा हैं.
अगर इनके बल्लेबाजों के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़ों पर नज़र डालें तो दोनों एक-दूसरे को टक्कर देते हैं.
विराट कोहली ने 104 टेस्ट में 8118 रन बनाए हैं, उनका औसत 48.90 का है.
स्टीव स्मिथ ने 92 टेस्ट में 8647 रन बनाए हैं, उनका औसत 60.89 का है.
टेस्ट में स्टीव स्मिथ के नाम 30 और विराट कोहली के नाम 28 शतक हैं.