10 Nov 2024
Getty, PTI, AP, AFP, Social Media
क्रिकेट मैदान पर जीत के लिए विपक्षी खिलाड़ियों से भिड़ने वाले विराट कोहली का अलग ही तेवर देखने को मिले. वो फैमिली के लिए पैपराजी से तक भिड़ गए.
दरअसल, कोहली अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और फोटो लेना शुरू कर दिया.
इसी दौरान कोहली ने अपनी फैमिली को कार में ही रोक दिया. जबकि पैपराजी को एकतरफ फोटो देने लगे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि फैमिली की ओर कैमरा मत घुमाना.
कोहली ने पैपराजी से कहा कि वो यहीं से पीछे चले जाए. कोहली जब जाने लगे तो कुछ पैपराजी ने कैमरा उनकी और किया तो वो गुस्सा हो गए और बोले- इधर मत घुमाओ यार.
वीडियो...
बता दें भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. यह स्पष्ट नहीं है कि कोहली फैमिली के साथ कहां जा रहे हैं या फैमिली को भेज रहे हैं.
कोहली और अनुष्का अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर काफी सजग हैं. उन्होंने अब तक बेटी वामिका और बेटे अकाय का चेहरा किसी (मीडिया/पैपराजी) को नहीं दिखाया है.