ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली 44 रन बनाकर स्पिनर कुह्नमैन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए.
PIC: Twitterविराट कोहली का आउट होना काफी विवादास्पद रहा और इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ पर सवाल उठ रहे हैं.
कोहली को जब मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने आउट दिया तो उन्होंने तुरंत रिव्यू ले लिया था क्योंकि वह आश्वस्त थे कि गेंद पहले बैट पर लगी है.
रिव्यू क्लोज था और रिप्ले में पूरी तरह स्पष्ट नहीं था कि गेंद पहले बल्ले या पहले पैड पर लगी है. एक एंगल से लग रहा था कि गेंद पहले बैट पर लगी है.
हालांकि तीसरे अंपायर का मानना था कि गेंद पहले पैड पर लगी है. इसके बाद बॉल ट्रैकिंग का प्रोसेस किया गया.
बॉल ट्रैकिंग में गेंद विकेट पर हिट कर रही थी और वह अंपायर्स कॉल थी. ऐसे में विराट कोहली को आउट होना पड़ा.
आउट होने के बाद कोहली के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है. हेड कोच राहुल द्रविड़ भी ड्रेसिंग रुम में नाराज दिखे.
विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 20वीं बार डेब्यू खिलाड़ी की गेंद पर आउट हुए हैं.