'अपने बर्थडे पर खुद को...' कोहली के शतक पर अनुष्का ने लुटाया प्यार, रिएक्शन वायरल

5 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता में मुकाबला खेला गया.

मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने अपने करियर का 49वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया है.

कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन (49 शतक) के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है

बता दें कि 5 नवंबर को कोहली का 35वां बर्थडे भी रहा. ऐसे में उन्होंने इस शतक से अपने फैन्स को भी शानदार गिफ्ट दिया.

इस शतक पर कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी प्यार लुटाया और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट भी शेयर की.

अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर कोहली की फोटो शेयर करते हुए लिखा- अपने बर्थडे पर खुद को 100 प्रतिशत (बेस्ट) साबित किया.

मैच में कोहली ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान 10 चौके जमाए. कोहली ने 119 गेंदों पर शतक पूरा किया.

बता दें कि अनुष्का शर्मा वर्ल्ड कप के कुछ मैचों में कोहली को चीयर करने के लिए स्टेडियम में भी मौजूद रही हैं. पिछले मैच में भी मौजूद थीं.