कोहली बनाएंगे ये महार‍िकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले ख‍िलाड़ी बनेंगे, तेंदुलकर भी प‍िछड़ेंगे 

6 FEB 2025 

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार (6 फरवरी) से होना है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social Media

यह मुकाबला नागपुर के व‍िदर्भ क्रिकेट एसोस‍िएशन के मैदान में खेला जाएगा. 

इस मुकाबले में टीम इंड‍िया के दो सबसे अनुभवी ख‍िलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी. 

क्योंकि दोनों के लि‍ए हाल में बॉर्डर गावस्कर सीरीज और फ‍िर रणजी क्रिकेट में वापसी उतनी शानदार नहीं रही है. 

लेकिन विराट कोहली के लिए इंग्लैंड वनडे सीरीज उन्हें कई वनडे रिकॉर्ड तोड़ने में मदद कर सकती है. 

यदि वह तीन मैचों की सीरीज में तीन बार पचास या उससे अधिक (शतक सहित) स्कोर बनाते हैं, तो वह घरेलू मैदान पर वनडे में 60 ऐसे स्कोर बनाने वाले दुन‍िया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. 

वैसे सचिन तेंदुलकर के पास घरेलू मैदान पर 58 पचास से अधिक स्कोर (38 अर्धशतक और 20 शतक) के साथ यह रिकॉर्ड है, जबकि कोहली के पास 57 (33 अर्धशतक और 24 शतक) हैं.

वहीं विराट के पास 14,000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बनने का मौका भी है. वर्तमान में, केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने यह उपलब्धि हासिल की है, जिन्होंने क्रमशः 350 और 378 पारियों में ऐसा क‍िया था. 

कोहली को इस क्लब में शामिल होने के लिए केवल 94 रन और चाहिए, और उन्होंने दोनों दिग्गजों की तुलना में काफी कम पारियां (283) खेली हैं. 

वहीं कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का मौका है. उन्होंने अभी 36 पारियों में 41.87 की औसत से 1340 रन बनाए हैं. 

क्रिस गेल को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए किंग कोहली को 293 रन और बनाने हैं.