कोहली नहीं खेलेंगे पहला टी20, अफगान सीरीज से पहले द्रविड़ का खुलासा

10 JAN 2024 

Credit: BCCI

टीम इंडिया अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ कल (11 जनवरी) तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेलेगी. 

यह मैच मोहाली में खेला जाना है, इस मैच से पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

राहुल ने इस दौरान ने पुष्टि की कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहला टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे. 

द्रव‍िड़ ने स्पष्ट कर दिया किया कि रोहित और यशस्वी जाययसवाल कल के मैच में ओपन‍िंग करेंगे

वहीं द्रव‍िड़ ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि विराट कोहली 14 जनवरी को दूसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

कोच द्रव‍िड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि अफगान‍िस्तान सीरीज के रिजल्ट के का टी20 वर्ल्ड कप के चयन पर असर नहीं द‍िखेगा. 

गौरतलब है कि रोहित और विराट आख‍िरी बार इंग्लैंड के ख‍िलाफ ऑस्ट्रेल‍िया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 10 नवंबर को खेलते हुए दिखे थे. 

उसके बाद से ही दोनों ने टी20 फॉर्मेट से दूरी बना ली थी, अफगानिस्तान के ख‍िलाफ सीरीज के ल‍िए रोहित-विराट की टी20 टीम में वापसी हुई है.