21 OCT 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस वक्त अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं.
बाबर आजम पिछली 18 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी 50 प्लस स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में बनाया था.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी 3 तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद से बाबर को अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली है
अब भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने बाबर को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी और अपनी फिटनेस पर काम करने को कहा.
सहवाग ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बाबर आजम को अब घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. और अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए. जिसकी वजह से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में मदद मिलेगी.'
सहवाग ने आगे कहा, 'बाबर को अपने परिवार के साथ भी समय बिताने की जरूरत है. जिसकी वजह से बाबर को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूती मिलेगी. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उनके जैसे खिलाड़ी जल्द वापसी करते हैं.'
बाबर ने अब तक 55 टेस्ट की 100 पारियों में 3997 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं.