'मैं स्पिनर की इज्जत नहीं करता, पर...', एक्ट्रेस सैयामी के फैन हुए सहवाग

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: GetTY/social media

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की नई फिल्म 'घूमर' रिलीज हो गई है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

यह क्रिकेट पर बनी एक बायोपिक है, जिसमें सैयामी एक हाथ टूटा होने के बावजूद स्पिन गेंदबाज बनती हैं.

फिल्म में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में नजर आए हैं. यह फिल्म पूर्व भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी देखी

सहवाग ने भी इस 'घूमर' फिल्म को देखा और एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जमकर तारीफ की.

सहवाग ने कहा- बहुत दिनों के बाद क्रिकेट की पिक्चर देखने में बहुत आनंद आया. इसमें क्रिकेट के अलावा इमोशन भी हैं.

उन्होंने कहा- इसमें क्रिकेटर का स्ट्रगल भी पता चलेगा. वैसे मैं स्पिनर को रिस्पेक्ट नहीं देता हूं.

सहवाग ने कहा- मगर सैयामी ने जो घूमर डाली है, वो लाजवाब है. ये रोल मुश्किल था, लेकिन उन्होंने इमोशनल कर दिया.

सहवाग बोले- मैं कोच की भी नहीं सुनता, पर अभिषेक ने ऐसी एक्टिंग की है कि आपको उनकी बात भी सुननी पड़ेगी.