14 मई 2023
By: Aajtak Sports
18 करोड़ के करन ने IPL में क्या किया? 60 लाख के इस प्लेयर ने मचाई तबाही
Getty, IPL, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी
Getty, IPL, Social Media
पंजाब टीम के लिए स्टार ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई
Getty, IPL, Social Media
प्रभसिमरन ने 65 गेंदों पर 103 रन बनाए. इसके बदौलत पंजाब टीम ने 31 रनों से मैच जीत लिया
Getty, IPL, Social Media
पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग प्रभसिमरन की इस पारी से काफी प्रभावित हुए. जमकर तारीफ की.
Getty, IPL, Social Media
सहवाग ने क्रिकबज के शो पर कहा- प्रभसिमरन को जो मौके दिए, उसका नतीजा आज दिखाई दिया
Getty, IPL, Social Media
सहवाग बोले- 60 लाख का प्लेयर 1-2 मैच जिता देता है, तो उससे बढ़िया और क्या हो सकता है
Getty, IPL, Social Media
सहवाग ने पूछा- 18 करोड़ रुपये देकर सैम करन को खरीदा है. उन्होंने अब तक क्या किया है?
Getty, IPL, Social Media
पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन को 60 लाख और सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप