Aajtak.in
Credit: Instagram/Getty Images
ICC और BCCI ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है.
इसके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेलना है.
जबकि दोनों सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में होंगे. खिताबी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी करने के लिए एक इवेंट भी रखा गया, जिसमें पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद रहे.
सहवाग ने शेड्यूल को लेकर कहा- वर्ल्ड कप में सभी का ध्यान सिर्फ भारत और पाकिस्तान मैच पर ही होने वाला है.
सहवाग बोले- भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मैं सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर से लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हूं.
वीरू ने कहा- वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान से कोई मैच नहीं हारा है. हम 7-0 से आगे हैं. इसमें भी एक बार टारगेट चेज किया है.
सहवाग बोले- मैं जानता हूं कि 15 अक्टूबर को क्या होगा. जो भी टीम दबाव को अच्छी तरह संभाल लेगी, वही जीतेगी भी.