Aajtak.in/Sports
एशेज सीरीज 2023 का पहला मैच एजबेस्टन में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की.
इस मैच के हीरो उस्मान ख्वाजा और पैट कमिंस रहे, जिनके आगे मेजबान इंग्लैंड टीम पस्त नजर आई.
281 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कमिंस ने 9वें नंबर पर आकर नाबाद 44 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
कमिंस ने नाथन लियोन के साथ नाबाद 55 रनों की साझेदारी भी की. इस पारी को लेकर कमिंस की तारीफ हो रही है.
पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने तो बगैर महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिए कमिंस की उनसे तुलना कर दी.
सहवाग ने ट्वीट किया- मैंने हाल ही में देखे टेस्ट मैचों में यह मुकाबला बेहतरीन रहा है. टेस्ट क्रिकेट ही बेस्ट क्रिकेट है.
सहवाग ने लिखा- ख्वाजा ने दोनों पारियों में शानदार खेल दिखाया और कमिंस टेस्ट क्रिकेट के नए मिस्टर कूल हैं.
सहवाग बोले- दबाव में कमिंस ने शानदार पारी खेली, खासकर लियोन के साथ मिलकर मैच विनिंग पार्टनरशिप की.