34 चौके, 2 छक्के... सहवाग के बेटे ने मचाया गदर, जड़ दिया दोहरा शतक

21 Nov 2024

Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

भारत के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने बल्ले से धूम मचा दी है. उन्होंने BCCI के कूच बिहार ट्रॉफी 2024-25 में रनों की बौछार कर दी.

आर्यवीर ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 21 नवंबर को मेघालय के खिलाफ मैच में दोहरा शतक जड़ दिया. वे पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.

Insta/aaryavirsehwag

17 साल के आर्यवीर को सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. आर्यवीर पिता सहवाग की तरह ही दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

अंडर-19 लेवल के मल्टी-डे टूर्नामेंट में आर्यवीर ने 229 गेंद में दोहरा शतक लगाया. वे दूसरे दिन 200 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी में 34 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

आर्यवीर ने 87.34 के स्ट्राइक रेट से 200 रन की पारी खेली. उन्होंने पहले विकेट के लिए अर्णव बग्गा (114) के साथ 180 और विकेटकीपर वंश जेटली (43) के साथ 100 रन की पार्टनरशिप की.

Insta/aaryavirsehwag

आर्यवीर ने तीसरे विकेट के लिए धन्य नाकरा (98*) के साथ 188 रन की नाबाद साझेदारी की है. 2019 में सहवाग ने कहा था- मैं बच्चों में दूसरा वीरेंद्र सहवाग नहीं देखना चाहते.

सहवाग ने कहा था- वे विराट कोहली या हार्दिक पंड्या या एमएस धोनी बन सकते हैं. लेकिन उन्हें क्रिकेटर बनने की जरूरत नहीं है. वे अपना करियर चुनने को लेकर आजाद हैं.