23 Dec 2024
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे वेदांत ने अपने खेल से सभी को कायल किया है. उन्होंने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
वेदांत भी अपने पिता सहवाग की तरह ऑफ स्पिन करते हैं. उन्होंने स्पिन का ऐसा जाल बुना की बल्लेबाज उसमें उलझ गए. वेदांत ने इस तरह 5 विकेट झटके.
बता दें कि 14 साल के वेदांत सहवाग इस समय विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली की अंडर-16 टीम में खेल रहे हैं. उन्होंने धांसू प्रदर्शन से सौराष्ट्र के खिलाफ बड़ी बढ़त दिला दी.
दिल्ली ने पहली पारी में 79.2 ओवर में 234 रन बनाए. इसके बाद वेदांत ने 5 विकेट लेकर सौराष्ट्र की पहली पारी को 163 रन पर समेट दिया.
इस तरह दिल्ली को पहली पारी में 71 रन की बढ़त दिलाई. स्पिनर वेदांत ने पहली पारी में 20.1 ओवर गेंदबाजी की और 37 रन देकर 5 विकेट लिए.
वेदांत इस टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी धांसू गेंदबाजी की थी और उनके 4 बल्लेबाजों को शिकार बनाया था.