आग उगल रहा ये गेंदबाज, पाकिस्तानी दिग्गज के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

आग उगल रहा ये गेंदबाज, पाकिस्तानी दिग्गज के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

Aajtak.in

25 June 2023

Credit:  Getty Images

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मैचों का जिम्बाब्वे में आयोजन किया जा रहा है.

इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई क्रिकेटर वानिंदु हसारंगा गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं.

दाएं हाथ के लेग-स्पिनर हसारंगा ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 79 रन देकर पांच विकेट चटका दिए.

25 साल के हसारंगा ने इससे पहले यूएई के खिलाफ छह और ओमान के विरुद्ध पांच विकेट हासिल किए थे.

हसारंगा लगातार तीन वनडे इंटरनेशनल में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं.

हसारंगा ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. 

वकार ने साल 1990 में लगातार तीन ओडीआई मैचों में पांच-पांच विकेट हासिल किए थे.