रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार प्लेयर वानिंदु हसारंगा शादी के बंधन में बंध गए हैं.
PIC: Instagramवानिंदु हसारंगा ने अपनी गर्लफ्रेंड विंद्या पद्मापेरुमा के साथ 9 मार्च को सात फेरे लिए.
हसारंगा और विंद्या की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
शादी में वानिंदु हसरंगा ने सफेद कलर का शूट पहना हुआ था.
वहीं विंद्या पद्मापेरुमा सफेद रंग के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
25 साल के वानिंदु हसारंगा को आरसीबी ने आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया था.
नेशनल असाइनमेंट के चलते वानिंदु हसारंगा के IPL 2023 में कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं.