11 July 2024
Credit: BCCI/AP/Getty
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.
जिम्बाब्वे के बाद भारत को श्रीलंका टूर पर जाना है, जिसकी शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है.
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं.
भारत के दौरे से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट में हड़कंप मच गया है. वानिंदु हसारंगा ने श्रीलंका की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है.
श्रीलंका क्रिकेट की प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई. हालांकि बतौर प्लेयर हसारंगा सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
वानिंदु हसरंगा ने कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा श्रीलंका के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम का समर्थन करूंगा.'
हसारंगा ने श्रीलंका के लिए 4 टेस्ट, 54 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 298 विकेट लेने के अलावा 1761 रन बनाए हैं.
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल 26 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल 27 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल 29 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल 1 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो