एशिया कप के 17 सितंबर को होने वाले फाइनल से पहले भारत को भयंकर झटका लगा है.
ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट के कारण फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बात की जानकारी दी है.
वॉशिंगटन सुंदर को अक्षर की जगह में शामिल किया गया है. सुंदर रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल के लिए कोलंबो में भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं.
अक्षर को 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर मैच में मामूली चोट लग गई थी.
सुंदर एशियन गेम्स 2023 के लिए जाने वाली टीम का हिस्सा हैं. एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांग्जो में होना है.
एशिया कप फाइनल के पूरा होने के बाद वो वापस एशियन गेम्स के लिए कैम्प में शामिल हो सकते हैं.
अगर सुंदर को फाइनल के लिए चुना जाता है, तो वह कोलंबो के मददगार स्पिन ट्रैक पर अपनी ऑफ स्पिन से धमाका कर सकते हैं.