पैसों के लिए IPL स्टार ने शादी टाल दी... पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा खुलासा

13 मार्च 2024

Credit: Getty & Instagram

साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर डेविड मिलर ने हाल ही में मशहूर पोलो खिलाड़ी कैमिला हैरिस के साथ शादी रचाई है. 

मिलर IPL में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं. इस बार यानी 2024 सीजन में भी वो खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

मगर इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने मिलर और उनकी शादी को लेकर एक खुलासा किया है.

अकरम ने द पवेलियन शो में कहा कि मिलर ने पैसों के लिए अपनी शादी टाल दी थी. उन्हें 1.25 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था.

अकरम ने कहा- मुझे आज ही पता चला क्योंकि हम चर्चा कर रहे थे कि BPL (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) किसने जीता है.

अकरम बोले- मिलर को BPL में 3 मैच के लिए 150,000 डॉलर (करीब 1.25 करोड़ रु.) का ऑफर मिला था, तो उन्होंने अपनी शादी टाल दी. 

बता दें कि मिलर ने साउथ अफ्रीका के लिए 116 टी20 इंटरनेशनल और 173 वनडे मुकाबले खेले हैं. IPL में 121 मैच खेले.