पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया.
Credit: Getty Images/Twitterअब इमरान खान के सपोर्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम उतर आए हैं.
अकरम ने ट्वीट किया, 'आप एक आदमी हैं, लेकिन आपके पास लाखों की ताकत है. आप मजबूत रहें कैप्टन.'
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी इमरान का सपोर्ट किया है. मोहम्मद हफीज ने लिखा, 'दर्दनाक और निंदनीय कृत्य.'
इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने साल 1992 का वर्ल्ड कप जीता था.
उस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी PAK टीम का हिस्सा थे.
इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में वसीम अकरम ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीता था.