'चाचा' इफ्तिखार से लड़ बैठा था ये क्रिकेटर... अब अकरम ने लगा दी क्लास

16 Mar 2024

Credit: PSL/Getty/Social/Media

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच हुए मुकाबले में काफी बवाल हुआ था.

उस मुकाबले के दौरान जेसन रॉय और इफ्तिखार अहमद के बीच खूब बहस हुई थी. पूरा वाकया क्वेटा की पारी के तीसरे ओवर में हुआ था.

उस ओवर में डेविड विली की गेंद पर जेसन रॉय एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए. रॉय रिव्यू लेने को लेकर साथी खिलाड़ी से बात करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन इसी बीच उनकी भिड़ंत इफ्तिखार अहमद से हो गई.

इफ्तिखार से लड़ाई के चक्कर जेसन रॉय रिव्यू भी नहीं ले सके. अब इस पूरे विवाद को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का गुस्सा फूट पड़ा है.

अकरम ने कहा कि रॉय को गुस्सा नहीं करना चाहिए था. अकरम ने कहा कि रॉय को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह पाकिस्तान में ही खेल रहे हैं.

अकरम ने ए स्पोर्ट्स से कहा, 'बस बेवजह गुस्सा आता है. जेसन रॉय को पता होगा कि वह पाकिस्तान में हैं. उन्हें हमारे खिलाड़ियों और हमारी संस्कृति का सम्मान करना होगा. वह नियमित रूप से ऐसा करते हैं.'

बता दें कि इफ्तिखार अहमद 'चाचा' के नाम से फेमस हैं. इफ्तिखार पाकिस्तान के लिए वनडे में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

इफ्तिखार ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ मैच में शतक लगाया था. उस समय उनकी उम्र 32 साल और 361 दिन थी.