शाहीन पर भड़के अकरम, 'शट अप' सेलिब्रेशन' हुआ था VIRAL

11 Mar 2024

Credit: PSL/Getty/Soical Media

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. शाहीन ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 में 8.61 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं.

शाहीन खासकर डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हुए हैं. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मुकाबले में शाहीन आखिरी गेंद पर छक्का खा बैठे थे.

शाहीन की गेंदबाजी से पूर्व कप्तान वसीम अकरम काफी खफा हैं. अकरम ने पाकिस्तान के टी20 कप्तान को आड़े हाथ लिया है.

अकरम ने एक स्पोर्ट्स शो में कहा, 'वह लेंथ गेंद फेंकना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें फुलर गेंद फेंकनी चाहिए थी. एज लगकर चौका जाए, कोई बात नहीं. यह फिर से शाहीन के लिए सीखने का मौका है. पीएसएल में वह डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं.'

अकरम ने कहा, 'बल्लेबाज अब समझ गए हैं कि शाहीन की पहली दो गेंदें यॉर्कर होंगी. डेथ ओवरों में वह या तो धीमी कटर फेंकेंगे या स्टम्प के आसपास गेंदबाजी करेंगे. बल्लेबाज अब इसके लिए तैयार हैं.'

शाहीन आफरीदी ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी. फिफ्टी जड़ने के बाद शाहीन का 'शट अप' सेलिब्रेशन काफी वायरल हुआ था.

अकरम शाहीन के इस सेलिब्रेशन से काफी गुस्से में दिखे. अकरम ने कहा कि शाहीन को खुद ऊपरी क्रम में आने के बजाय अपने पावर हिटर्स को मौका देना चाहिए था.

अकरम कहते हैं, 'शाहीन ने रन बनाए. लेकिन उनके दो बड़े हिटर सिकंदर रजा (पांच गेंदें खेलीं) और डेविड विजे को मौका नहीं मिला.'

क्वेटा से हार के बाद शाहीन की टीम लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.