IPL के इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भड़का ये पूर्व स्टार! रूल को हटाने की बात कही

10 दिसंबर 2023

Credit: Getty & Social Media

IPL 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. पहली बार आईपीएल नीलामी विदेश में होगी.

आईपीएल 2023 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को हराकर जीता था.

IPL 2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया था. इस नियम को लेकर पूर्व भारतीय स्टार वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया.

पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- IPL से इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को हटा देना चाहिए.

अपनी बात रखते हुए जाफर ने आगे लिखा- इससे ऑलराउंडर्स ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए उत्साहित नहीं होते हैं.

जाफर ने कहा- ऑलराउंडर्स की कमी और बल्लेबाजों का गेंदबाजी नहीं करना भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है.

इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत टॉस के वक्त प्लेइंग-11 के अलावा कप्तान को 5 और खिलाड़ियों के नाम देने होते हैं, जिन्हें वो मैच में यूज करना चाहते हों.

इन 5 में से किसी एक प्लेयर को बीच मैच में दूसरे खिलाड़ी से बदल दिया जाता है. इस तरह मैच में 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं. 12वां इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है.