शाहरुख-सलमान जैसी रोहित-कोहली की हालत! वसीम जाफर का रिएक्शन वायरल

Aajtak.in/Sports

30  July 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना पड़ा.

टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली.

अब वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.

बता दें कि दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली थी.

लगातार क्रिकेट खेलने और एक नई रणनीति के तहत रोहित और कोहली ने आराम लिया था. वो तीसरे मैच में खेलते दिखेंगे.

ऐसे में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने फिल्म 'पठान' का एक फोटो शेयर कर मैच को लेकर अपना रिएक्शन दिया.

फोटो में शाहरुख खान और सलमान खान दिखाई दिए. जाफर ने लिखा- ड्रेसिंग रूम से रोहित-कोहली मैच देखते हुए.

जाफर की पोस्ट पर फैन्स ने मजेदार रिएक्शन दिए. कुछ ने कहा कि बच्चों के हवाले टीम इंडिया को नहीं छोड़ सकते.