26 April 2023 By: Aajtak Sports

आंखें फटी रह जाएंगी ये टॉप-5 कैच देखकर... IPL में हर कोई रह गया हैरान

IPL and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहा है

IPL and Social Media

सभी 10 टीमों ने अब तक 7-7 मैच खेल लिए हैं. यानी आईपीएल का आधा सीजन शानदार तरीके से बीता है

IPL and Social Media

इसी दौरान कुछ ऐसे भी कैच देखने को मिले हैं, जिन्हें देखकर फैन्स की आंखें फटी की फटी रह गईं

IPL and Social Media

एक कैच CSK के रवींद्र जडेजा ने मुंबई के खिलाफ लिया था. ये कैच अपनी ही बॉल पर कैमरन ग्रीन का लपका था

IPL and Social Media

राजस्थान के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन ने एक कैच दिल्ली के खिलाफ लिया था. ये कैच पृथ्वी शॉ का था.

IPL and Social Media

दिल्ली के अमन खान ने बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का लपका था. यह भी शानदार कैच की श्रेणी में रहा.

IPL and Social Media

KKR टीम के जगदीसन ने एक कैच गुजरात के ऋद्धिमान साहा का लपका था. पीछे जाते हुए ये कैच आसान नहीं था.

IPL and Social Media

SRH के कप्तान एडेन मार्करम ने मुंबई के खिलाफ एक ही मैच में दो शानदार कैच लपककर महफिल लूट ली थी.