30 Oct 2024
Getty, AFP, AP, WBBL
ऑस्ट्रेलिया में इस समय महिला बिग बैश लीग (WBBL) खेली जा रही है. इसी दौरान एक मैच में बड़ा हादसा हो गया, जिससे एक क्रिकेटर बुरी तरह घायल हो गई.
एक ऑस्ट्रेलियाई महिला विकेटकीपर बॉल को जज नहीं कर सकी. बॉल सीधा उनकी आंख के ऊपर लगी. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में सिडनी सिक्सर्स जब बैटिंग कर रही थी. तब चौथा ओवर डार्सी ब्राउन ने किया. उनकी 5वी गेंद को बैटर खेल नहीं सकी. वह सीधे विकेटकीपर के पास गई.
बॉल एक टिप्पा के साथ 29 साल की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटर्सन के पास गई, जिसे वो समझ नहीं सकीं. बॉल सीधे उनके आंख के पास यानी सिर में लगी.
गेंद लगते ही पैटर्सन दर्द से छटपटाने लगीं और मैदान पर गिर गईं. वीडियो देखकर समझ सकते हैं कि उनकी हालत खराब दिख रही थी. फिर उन्हें उपचार के लिए बाहर ले जाया गया.
वीडियो...
पैटर्सन ने शानदार बैटिंग की थी और एडिलेड के लिए 32 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 44 रन बनाए थे. उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे.
जवाब में सिडनी टीम की कप्तान एलिस पैरी ने 54 रन और सराह ब्राइस ने 62 रन बनाए. इसके बावजूद सिडनी की टीम जीत नहीं सकी और वह 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी.