'बीवी-बच्चे छोड़ हम वर्ल्ड कप देखने आए', स्टेडियम के बाहर दिखे मजेदार प्लेकॉर्ड्स

19 November 2023

वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला आज यानी 19 नवंबर को भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच खेला जाना है.

इस मुकाबले को लेकर दर्शकों का उत्साह भी 7वें आसमान पर है.

नरेद्र मोदी स्टेडियम में फैंस अजब-गजब प्लेकॉर्ड के साथ फाइनल मुकाबला देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

एक दर्शक 'बीवी बच्चों को छोड़कर, हम चले आए वर्ल्ड कप देखने'के प्लेकॉर्ड के साथ स्टेडियम पहुंचा.

एक अन्य दर्शक 'कप्तान चला सीना तान, लो फाइनल जीतने आया हिंदुस्तान' के प्लेकॉर्ड के साथ नजर आया.

बड़ी संख्या में फैन्स अलग-अलग प्लेकॉर्ड और क्रिकेटर्स के पोस्टर के साथ अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच रहे हैं.

इसके अलावा देशभर में भारतीय टीम के लिए दुआएं की जा रही है. कहीं हवन तो कहीं रूद्राभिषेक किए जाने की भी तस्वीरें सामने आ रही है.