वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में चार विकेट से जीत हासिल की.
एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विंडीज की जीत के हीरो कप्तान शाई होप रहे.
शाई होप ने सिर्फ 83 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे. होप के ओडीआई करियर का यह 16वां शतक रहा.
शाई होप ने जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से हुई खास बातचीत का खुलासा किया.
शाई होप ने कहा, 'कुछ समय पहले मेरी एमएस धोनी से बात हुई थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि आप हमेशा जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा समय क्रीज पर बिताते हैं. यह बात मुझ पर हावी हो गई.'
मुकाबले में इंग्लैंड ने 50 ओवर्स में 325 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मेजबान टीम ने सात गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया.
हाल ही में भारत में जो क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था, उसमें वेस्टइंडीज की टीम जगह नहीं बना पाई थी. अब इस जीत से कैरेबियाई फैन्स की निराशा थोड़ी बहुत कम हुई होगी.