वर्ल्ड कप से बाहर होने पर विंडीज के कप्तान का छलका दर्द, इन पर फोड़ा ठीकरा

वर्ल्ड कप से बाहर होने पर विंडीज के कप्तान का छलका दर्द, इन पर फोड़ा ठीकरा

Aajtak.in

2 July 2023

Credit: ICC/Getty Images/ECB

दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई.

वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हरा दिया, जिसके बाद कैरेबियाई टीम को ये दिन देखना पड़ा.

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने साथी खिलाड़ियों के रवैये और उनकी तैयारी पर सवाल उठा दिए.

होप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ एक चीज पर ही ऊंगली नहीं उठा सकता. हमने निश्चित रूप से टूर्नामेंट में खुद को निराश किया.'

होप कहते हैं, 'हमने हर बार अपना शत प्रतिशत नहीं दिया, हमने ऐसा सिर्फ टुकड़ों में किया. मुझे लगता है कि इंटेट की बात है. कैच छूट जाते हैं, खराब क्षेत्ररक्षण होता है लेकिन यह खेल का हिस्सा होता है.'

होप ने कहा, 'हमारी तैयारियां अपनी सरजमीं पर बेहतर होनी चाहिए थीं. हम बिना तैयारी के यहां आकर अच्छी टीम की उम्मीद नहीं कर सकते. आप उम्मीद नहीं कर सकते कि सुबह उठकर टीम अचानक अच्छी हो जाएगी.'

वेस्टइंडीज की टीम पहली बार किसी वनडे वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगी. इससे पहले उसने वनडे वर्ल्ड कप के सभी 12 संस्करणों में भाग लिया था.