कंगारुओं का गाबा में टूटा घमंड, 21 साल बाद विंडीज ने रचा इतिहास

28 JAN 2024

Credit: Getty/Social Media

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट मैच में आठ रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग 21 साल बाद टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की आखिरी टेस्ट जीत साल 2003 में एंटीगा में आई थी.

यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 27 साल बाद वेस्टइंडीज ने कोई टेस्ट जीत हासिल की है.

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन मेजबान टीम 207 रनों पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में ओपनर स्टीव स्मिथ 91 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

वेस्टइंडीज की जीत में तेज गेंदबाज शमर जोसेफ का अहम रोल रहा, जिन्होंने दूसरी पारी नें 68 रन देकर सात विकेट चटकाए.

डेब्यू टेस्ट सीरीज खेलने वाले शमर जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. 

विंडीज- पहली पारी 311, दूसरी पारी-193 टारगेट- 216 ऑस्ट्रेलिया- पहली पारी 289/9 D, दूसरी पारी- 207

तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने कुछ इसी तरह गाबा टेस्ट में जीत हासिल की थी.