Aajtak.in
Credit: INSTAGRAM
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. भारत को पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
देखा जाए तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का भारत से खास कनेक्शन रहा है. पूर्व क्रिकेटर डैरेन गंगा भी इन खिलाड़ियों में शामिल हैं.
डैरेन गंगा के पूर्वज भारत से त्रिनिदाद एंड टोबैगो में आकर बस गए थे. गंगा की वाइफ प्रणीता तिवारी भी भारतीय मूल की हैं.
प्रणीता ने त्रिनिदाद में 'गंगा' नाम से जूस शॉप भी खोला हुआ है. कोविड-19 महामारी के समय प्रणीता के मन में जूस की दुकान खोलने का ख्याल आया था.
डैरेन गंगा भी फुर्सत के क्षणों में अपनी वाइफ प्रणीता की काफी मदद करते हैं. कई स्टार क्रिकेटर्स इस जूस शॉप को विजिट कर चुके हैं.
प्रणीता का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, लेकिन उनके परिवार की जड़ें बनारस (वाराणसी) से जुड़ी हुई हैं. प्रणीता भी कुछ मौकों पर बनारस आ चुकी हैं.
प्रणीता और डैरेन गंगा ने कुछ समय तक डेटिंग के बाद साल 2020 में शादी कर ली थी. दोनों की पहली मुलाकात 2017 में यूएसए में हुई थी.
44 साल के डैरेन गंगा ने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट और 35 वनडे मैच खेलकर लगभग तीन हजार रन बनाए. गंगा ने अब क्रिकेट कमेंट्री की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है.