क्रिकेट छोड़ बार्बर बना ये दिग्गज! साथी खिलाड़ी की बनाई हजामत
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty Images/ Twitter
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 में दुनिया भर के स्टार प्लेयर्स दमखम दिखा रहे हैं.
स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन का भी नाम इसमें शामिल है, जो त्रिनिबागो नाइट राइडर्स (TKR) का पार्ट हैं.
नरेन की एक तस्वीर काफी धूम मचा रही है. इस तस्वीर में वह अपने टीममेट अली खान की हजामत बनाते नजर आ रहे हैं.
35 साल के सुनील नरेन साल 2016 से ही सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.
नरेन ने अबतक 97 सीपीएल मुकाबलों में 101 विकेट हासिल किए हैं. वह ड्वेन ब्रावो के बाद सीपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
सुनील नरेन को मिस्ट्री बॉलर कहा जाता है. उन्होंने अभी तक आईपीएल करियर में कुल 162 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 163 विकेट दर्ज हैं.
अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए 6 टेस्ट में 21 विकेट, 65 वनडे में 92 विकेट और 51 टी20 में 52 विकेट निकाले हैं.
ये भी देखें
हवा में बाज की तरह गेंद पर लपका ये कीवी फील्डर... कैच देखकर उड़ जाएंगे होश! VIDEO
धनश्री से तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल के साथ चहल, CT फाइनल में ये फोटो वायरल
रचिन ने रचा इतिहास, चैम्पियंस ट्रॉफी में कोई कीवी नहीं कर सका, केन का रिकॉर्ड ढेर
IPL में धोनी अंतिम ओवरों में खेलने उतरे तो होंगे ट्रोल... सहवाग ने उड़ाया मजाक? VIDEO