जूस की दुकान चलाती हैं इस विदेशी क्रिकेटर की वाइफ, बनारस से है स्पेशल कनेक्शन

15 Jan 2025

Credit: Getty/AFP/Instagram

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन गंगा 14 जनवरी (मंगलवार) को 46 साल के हो गए. गंगा ने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट, 35 वनडे और 1 टी20 मैच खेले.

इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 25.71 के एवरेज से 2160 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे.

जबकि ओडीआई में गंगा के नाम पर 25.54 के एवरेज से 843 रन दर्ज हैं. ओडीआई में गंगा ने 9 अर्धशतक जड़े. टी20 इंटरनेशनल में गंगा ने 26 रन बनाए.

डैरेन गंगा के पूर्वज भारत से त्रिनिदाद एंड टोबैगो में आकर बस गए थे. गंगा की वाइफ प्रणीता तिवारी भी भारतीय मूल की हैं.

प्रणीता ने त्रिनिदाद में 'गंगा' नाम से जूस शॉप खोला हुआ है. कोविड-19 महामारी के समय प्रणीता के मन में जूस शॉप खोलने का ख्याल आया था.

डैरेन गंगा भी फुर्सत के दिनों में अपनी वाइफ प्रणीता की काफी मदद करते हैं. कई स्टार क्रिकेटर्स इस जूस शॉप को विजिट कर चुके हैं.

प्रणीता का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, लेकिन उनके परिवार की जड़ें बनारस (वाराणसी) से जुड़ी हुई हैं. प्रणीता भी कुछ मौकों पर बनारस आ चुकी हैं.

प्रणीता और डैरेन गंगा ने कुछ समय तक डेटिंग के बाद साल 2020 में शादी कर ली थी. दोनों की पहली मुलाकात 2017 में यूएसए में हुई थी.

वेस्टइंडीज के लिए दो टेस्ट में कप्तानी कर चुके डैरेन गंगा ने अब क्रिकेट कमेंट्री की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है.