25 Apr 2024
Credit: Getty/Social Media
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी तैयारियों में जुट चुके हैं. आगमी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.
इसी कड़ी में वेस्टंडीज ए- टीम नेपाल दौरे पर गई है. इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है.
कैरेबियाई खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में खिलाड़ी एयरपोर्ट के बाहर मिनी ट्रक में सामान लोड कर रहे हैं.
देखा जाए तो पहली बार वेस्टइंडीज की कोई टीम नेपाल दौरे पर गई है. इस दौरे पर वेस्टइंडीज-ए टीम की कप्तानी रोस्टन चेज करेंगे.
वेस्टइंजीज-ए और नेपाल के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 27 अप्रैल को खेला जाएगा. फिर 28 अप्रैल, 1 मई, 2 मई और 4 मई को मैच होंगे.
सभी पांचों मुकाबले कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे.
वेस्टइंडीज-ए स्क्वॉड: रोस्टन चेज (कप्तान), एलिक अथानाज (उप-कप्तान), फैबियन एलन, कदीम एलेन, जोशुआ बिशप, कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, मार्क दयाल, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्ड, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श.