Date: 06.02.2023 By: Aajtak Sports

जूनियर चंद्रपाल ने की पिता की बराबरी, जड़ी डबल सेंचुरी

तेगनारायण चंद्रपाल का कमाल

वेस्टइंडीज़ और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में इतिहास रचा गया है. 

Photos: Getty/Windies Cricket 

तेगनारायण चंद्रपाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा है. 

Photos: Getty/Windies Cricket 

वेस्टइंडीज़ के लिए उनके पिता शिवनारायण चंद्रपाल ने भी डबल सेंचुरी मारी थी. 

Photos: Getty/Windies Cricket 

इसी के साथ क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी पिता-पुत्र की जोड़ी हुई, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक है. 

Photos: Getty/Windies Cricket 

शिवनारायण चंद्रपाल ने करियर में दो दोहरे शतक जड़े थे, अब उनके बेटे ने भी अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. 

Photos: Getty/Windies Cricket 

पिता-पुत्र की जोड़ी द्वारा टेस्ट में डबल सेंचुरी की बात करें तो इनके अलावा एक ही जोड़ी और है.

Photos: Getty/Windies Cricket 

पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद और उनके बेटे शोएब मोहम्मद ने भी टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ी है. 

Photos: Getty/Windies Cricket 

चंद्रपाल पिता-पुत्र के नाम कुल 31 टेस्ट शतक, हनीफ पिता-पुत्र के नाम 19 टेस्ट शतक हैं.

Photos: Getty/Windies Cricket