वेस्टइंडीज़ और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में इतिहास रचा गया है.
तेगनारायण चंद्रपाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा है.
वेस्टइंडीज़ के लिए उनके पिता शिवनारायण चंद्रपाल ने भी डबल सेंचुरी मारी थी.
इसी के साथ क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी पिता-पुत्र की जोड़ी हुई, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक है.
शिवनारायण चंद्रपाल ने करियर में दो दोहरे शतक जड़े थे, अब उनके बेटे ने भी अपनी डबल सेंचुरी पूरी की.
पिता-पुत्र की जोड़ी द्वारा टेस्ट में डबल सेंचुरी की बात करें तो इनके अलावा एक ही जोड़ी और है.
पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद और उनके बेटे शोएब मोहम्मद ने भी टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ी है.
चंद्रपाल पिता-पुत्र के नाम कुल 31 टेस्ट शतक, हनीफ पिता-पुत्र के नाम 19 टेस्ट शतक हैं.