चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 सीजन की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई.
2 बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी टीमें पहले ही चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई हैं.
मगर अब इंग्लैंड और बांग्लादेश जैसी टीमों पर भी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
दरअसल, अगले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सिर्फ 8 ही टीमें खेलेंगी, जो वर्ल्ड कप 2023 में से ही क्वालिफाई करेंगी.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, मेजबान होने के नाते पाकिस्तानी टीम सीधे एंट्री करेगी. बाकी वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीमों को जगह मिलेगी.
मगर इंग्लैंड 10वें और बांग्लादेश 9वें नंबर पर (28 अक्टूबर तक) काबिज है. ऐसे में दोनों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
दूसरी ओर वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थीं. ऐसे में ये चैम्पियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहेंगी.