'क्या कहूं, वो एक लीजेंड हैं', विराट की तारीफ करते हुए यशस्वी इमोशनल! 

21 जुलाई 2023

फोटो: सोशल मीडिया, गेटी 

यशस्वी जायसवाल की टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त शुरुआत रही है. पहले टेस्ट में 171 रन बनाने वाले यशस्वी ने दूसरे टेस्ट में भी 57 रन बनाए. 

जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े. यह दोनों की लगातार दूसरी 100+ पार्टनरश‍िप रही. 

घरेलू क्रिकेट में मुंबई से खेलने वाले यशस्वी ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 80.21 के एवरेज से 1845 और 32 लिस्ट ए मैचों में भी 53.96 के एवरेज से 1511 रन बनाए हैं. 

इस बार आईपीएल में भी यशस्वी ने 14 मैचों में 625 रन जड़े थे. आईपीएल में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 2.4 करोड़ में खरीदा था. 

अब यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली संग ड्रेसिंग रूम शेयर करने पर अपनी राय रखी है. जायसवाल ने विराट को लीजेंड कहा है. 

जायसवाल बोले, ' उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अद्भुत है. मैं क्या कहूं? वो एक लीजेंड हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि उनके साथ खेलने का मौका मिला.' 

विराट कोहली का पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट उनका 500वां इंटरनेशनल मैच है. वह 500वें मैच में 87 रन बना चुके हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 

भारत ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 288 रन बनाए.