'कैप्टन कूल' धोनी के भाई क्या करते हैं? राजनीति में भी आजमा चुके किस्मत

7 Oct 2024

Credit: Instagram/Getty

'कैप्टन  कूल' महेंद्र सिंह धोनी का शुमार दुनिया के महानतम क्रिकेट कप्तानों में होता है. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन आईसीसी खिताब जीते.

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद माही लाइमलाइट में बने रहते हैं. धोनी कुछ भी करें वो चर्चा में आ जाते हैं. 

धोनी के एक भाई भी हैं, जिनका नाम नरेंद्र सिंह धोनी है. हालांकि नरेंद्र अपने भाई की तरह लाइमलाइट में नहीं रहते और वह बिल्कुल सिंपल लाइफ जीते हैं.

एमएस धोनी अपने भाई नरेंद्र से 10 साल छोटे हैं. नरेंद्र सिंह राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.

उन्होंने 2013 में समाजवादी पार्टी भी जॉइन की थी. उससे पहले वो भाजपा में थे. नरेंद्र धोनी भी रांची में ही रहते हैं. 

नरेंद्र सिंह धोनी ने 21 नवंबर 2007 को शादी की थी. उनका एक बेटा और एक बेटी है. 

नरेंद्र हमेशा ही इंटरव्यू में कहते हैं कि उनके और माही के बीच अच्छे रिलेशन हैं. दोनों भाइयों के बीच कोई विवाद नहीं है.

माही की तरह ही नरेंद्र भी अपने स्कूल के दिनों से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और वो गेंदबाजी करते हैं.