5 June 2024
Credit: Getty/BCCI/PTI
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से कर रही है.
दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयॉर्क नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से होना है.
इस मुकाबले के दौरान मौसम पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर बारिश से मैच प्रभावित होता है तो क्या होगा?
आपको बता दें कि यदि बारिश के चलते इस मुकाबले का परिणाम नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा.
हालांकि अच्छी बात यह है कि बरसात की संभावना नहीं है. हालांकि मैच के दौरान आकाश में बादल जरूर छाए रह सकते हैं.
मैच के दौरान तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. भारतीय फैन्स कतई नहीं चाहेंगे कि आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश से प्रभावित हो.
भारत और आयरलैंड के बीच अब तक 7 टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.