बारिश से धुला भारत-AUS फाइनल... तो कौन बनेगा U19 चैम्पियन?

10 FEB 2024

Credit: Getty/ICC/BCCI

भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल में भारतीय टीम 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जा रही है.

बेनोनी के विलोमूर पार्क में होने वाले इस फाइनल मैच में बारिश का पूर्वानुमान है. accuweather.com के मुताबिक मैच के दिन बारिश की संभावना 68 प्रतिशत है.

ऐसे में क्रिकेट फैन्स के मन में सवाल कौंध रहा है कि यदि फाइनल मैच धुलता है तो चैम्पियन कौन बनेगा...

यदि भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच रविवार (11 फरवरी) को बारिश के कारण पूरी तरह धुल जाता है, तो भी चिंता की कोई बात नहीं.

दरअसल आईसीसी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के इस फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे (सोमवार, 12 फरवरी) रखा है.

यद‍ि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मुकाबला धुल जाता है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

आईसीसी के नियमानुसार अंडर-19 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों का नतीजा निकालने के लिए मिनिमम 25-25 ओवरों का खेल होना जरूरी है.

यदि फाइनल मुकाबला टाई होता है, तो उसमें सुपर ओवर कराया जाएगा. यदि सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो उस स्थिति में फिर से सुपर ओवर होगा. यह सुपर ओवर तब तक होंगे जब तक कोई एक टीम नहीं जीत जाती. 

भारत ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री ली है. टीम इंडिया पांच, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन बार ये खिताब जीत चुकी है.