17 JUL 2024
Credit: Reuters
1996 में श्रीलंका को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान अर्जुन रणतुंगा एक बार फिर चर्चा में हैं.
दरअसल, इसकी वजह है उनका बदलाव, इसमें वह बेहद पतले नजर आ रहे हैं.
इस फोटो में अर्जुन रणतुंगा पहले की तुलना में बेहद छरहरे नजर आ रहे हैं, एकबारगी को तो उनको पहचानना मुश्किल है.
60 साल के रणतुंगा इस फोटो में भारत को 1983 में चैम्पियन बनाने वाले कपिल देव के साथ नजर आए.
क्रिकेट को छोड़ने के बाद अर्जुन रणतुंगा राजनीति में सक्रिय हो गए थे, बाद में वह सांसद भी बने.
अर्जुन रणतुंगा अपनी दिलेरी वाली कप्तानी के लिए जाने जाते थे. मुरलीधरन को अंपायर ने जब 'चकर' कहा तो उन्होंने बीच मैदान में बवाल काट दिया था.
1999 में कार्लटन एंड यूनाइटेड सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ जब मुरलीधरन को चकर कहा गया तो वह पूरी टीम मैदान से वापस लाने को कह दिया था.
अर्जुन रणतुंगा का इंटरनेशनल करियर 93 टेस्ट, 5105 रन, 16 विकेट 269 वनडे, 7456 रन, 79 विकेट