5 June 2024
Credit: Getty/ICC
भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार शुरुआत की.
भारत की जीत में रोहित शर्मा ने अहम रोल निभाया. रोहित ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
हालांकि रोहित फिफ्टी जड़ने के कुछ देर बाद ही रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए.
दरअसल 9वें ओवर में जोशुआ लिटिल की दूसरी गेंद रोहित के कंधे के करीब जा लगी, जिसके चलते वह परेशानी में दिख रहे थे.
इसी चलते उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटने का फैसला किया.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद खुद के बारे में अपडेट दिया. रोहित ने कहा कि उस जगह थोड़ा सा दर्द हो रहा है.
भारतीय फैन्स यही चाहेंगे कि रोहित की ये चोट गंभीर ना हो और वो अगले मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएं.