14 Apr 2024
Credit: BCCI/PBKS/AP/PTI
आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से हरा दिया.
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को कप्तान शिखर धवन की कमी खली. धवन की जगह सैम करन ने कप्तानी की.
धवन को कंधे में चोट लगी हुई है. ऐसे में धवन कम से कम एक हफ्ते तक आईपीएल से बाहर रह सकते हैं.
धवन को लेकर संजय बांगड़ ने बड़ा अपडेट दिया है. बांगड़ पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख (head of cricket development) हैं.
बांगड़ ने कहा, 'उनके कंधे में चोट लगी है और वह कुछ दिन और बाहर रहेंगे. शिखर जैसा अनुभवी ओपनर टीम के लिए बहुत जरूरी है. देखना होगा कि उपचार कैसा रहता है. इस समय तो लग रहा है कि वह कम से कम सात से दस दिन नहीं खेल सकेंगे.'
बांगड़ के बयान से स्पष्ट है कि धवन मुंबई इंडियंस (18 अप्रैल) और गुजरात टाइटन्स (21 अप्रैल) के खिलाफ मैच मिस करेंगे.
शिखर धवन का इंजर्ड होना पंजाब के लिए टेंशन की बात है. धवन ने आईपीएल 2024 में अब तक 30.40 की औसत से 152 रन बनाए हैं.