क्या है Brumbrella फील्ड? जिसके चक्रव्यूह में फंसा कंगारू बल्लेबाज

क्या है Brumbrella फील्ड? जिसके चक्रव्यूह में फंसा कंगारू बल्लेबाज

Aajtak.in

19 June 2023

Credit: Getty/Social Media

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया है.

मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में शानदार 141 रन बनाए.

ख्वाजा ने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए. ख्वाजा को तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने चलता किया.

ख्वाजा को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने खास तरीके का फील्ड सेट किया था, जिसे ब्रम्ब्रेला (Brumbrella) कहा जा रहा है.

ब्रम्ब्रेला के तहत इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने उस्मान ख्वाजा के सामने छह फील्डर लगाए थे.

इस दौरान तीन फील्डर विकेट के एक तरफ और बाकी के तीन विकेट के दूसरी तरफ कैचिंग पोजीशन में थे.

इस फील्ड सेटअप का असर ये हुआ कि ख्वाजा बड़ा शॉट मारने की कोशिश में प्लेडऑन हो गए.