कोहली-रोहित को OUT करने के बाद इंजीन‍ियर नेत्रवलकर इमोशनल

13 June 2024 

Credit: AP, ICC, 

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन में से तीन मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंच चुकी है. 

टीम इंड‍िया ने न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम में 12 जून को अमेरिका को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. 

इस मैच में भारतीय मूल के अमेरिकी ख‍िलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट किया. 

अमेरिका में ऑरेकल में इंजीन‍ियर के तौर पर कार्यरत सौरभ नेत्रवलकर न ने कहा भारत के ख‍िलाफ खेलना बेहद इमोशनल था. 

इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह ने मुंबई में जन्मे सौरभ की खूब तारीफ की. Star Sports ने इस वीडियो को शेयर किया है. 

हरभजन सिंह ने इस दौरान सौरभ नेत्रवलकर द्वारा पाकिस्तान के ख‍िलाफ फेंके गए सुपर ओवर की तारीफ की. 

वहीं नवजोत‍ सिंह सिद्धू ने सौरभ से कहा कि भले ही आप अमेरिका में रह रहे हैं, लेकिन आप जड़ (भारत) से जुड़े रहें, क्योंकि आपकी आत्मा हिन्दुस्तान में ही है. 

वहीं सिद्धू ने इस दौरान सौरभ का यह कहते हुए भी मजाक उड़ाया क‍ि आपने दोस्त सूर्यकुमार का कैच छोड़ दिया. 

इस पर मुस्कराते हुए सौरभ ने कहा उसका कैच छोड़ना भारी पड़ गया. सूर्या की पारी की सौरभ ने तारीफ भी की. 

वहीं मैच के बाद सौरभ नेत्रवलकर ने एक्स (X) पर पोस्ट शेयर किया और लिखा- मेरे दो विकेट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों (रोहित-कोहली) के हैं, भगवान का शुक्रिया.