'जो युवराज ने 2011 में किया वो जडेजा...',  सच होगी ये भव‍िष्यवाणी?

Aajtak.in/Sports

28 June 2023

Credit: BCCI, ICC, Social Media

रवींद्र जडेजा को लेकर अपने जमाने के धाकड़ बल्लेबाज कृष्मचारी श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया है.

श्रीकांत ने कहा कि जो काम युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप में किया था, वो काम अब रवींद्र जडेजा करेंगे. 

2011 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 सालों के बाद वर्ल्ड कप जीता था. 

उस समय श्रीकांत ही भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर थे. 

श्रीकांत ने कहा, टीम इंडिया टूर्नामेंट की फेवरेट टीम के तौर पर उतरेगी. उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से चुनौती मिलेगी.

युवराज सिंह के 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में महत्व पर श्रीकांत ने कहा कि अगर भारत फिर से ट्रॉफी जीतना चाहता है तो ऑलराउंडरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. 

श्रीकांत बोले, '2011 में हमने शानदार ऑलराउंडरों को खेलते हुए देखा और धोनी ने भी टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया 

उस समय हमारे पास युवराज सिंह थे. मुझे लगता है कि जडेजा वही करेंगे जो युवराज सिंह ने 2011 विश्व कप में किया था. 

दरअसल, रवींद्र जडेजा का हालिया IPL प्रदर्शन गेंद और बल्ले से जोरदार रहा था, उन्होंने ही CSK को आख‍िरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर जीत दिलाई थी. 

जडेजा ने आईपीएल 2023 के 16 मैचों में 190 रन बनाए. थे और 20 विकेट हासिल किए थे. 

वहीं उन्होंने 174 ODI मैचों में 32.80 के एवरेज से 2526 रन और 191 विकेट लिए हैं. 

युवराज स‍िंह ने वनडे कर‍ियर के 304 मैचों में 36.55 के एवरेज से 8701 रन बनाए थे. उनके नाम 111 विकेट भी हैं. 

युवी ने 2011 के वर्ल्ड कप में 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी झटके थे. युवराज को तब मैन ऑफ द सीरीज का ख‍िताब दिया गया था.